जालंधर (दीपक पंडित) पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की ओर से भारत माता के महान सपूत शहीदे आजम भगत सिंह जी के जन्मदिन को समर्पित संकल्प दिवस के रूप में बलदेव नगर लाला हंसराज स्कूल में उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करके बड़ी श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर भगत सिंह जी के जन्मदिन पर स्कूली बच्चों को सकल्प दिलाया की पंजाब भगत सिंह जी की धरती को जन्मदिन पर संकल्प लो की नशा मुक्त,भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है और भगत सिंह जी की धरती को बचाना है।इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ देश भक्ति का गीत अपने देश की खातिर सजना शीश कटानो नाना करी गाकर किया गया।
इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के पंजाब प्रधान किशन लाल शर्मा ने कहा कि भगत सिंह जी के जीवन से प्रेरणा लेकर हर युवा को राष्ट्र की सेवा के लिए जुट जाना चाहिए और कहा कि भगत सिंह ने संपूर्ण देश के युवाओं में राष्ट्रभक्ति एव स्वतंत्रता की अलख जगाने वाले महान क्रांतिकारी बलिदानी युवा आज के युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं और कहा कि भगत सिंह जी देश के प्रति त्याग तपस्या बलिदान को भारत बासी युगो युगो तक कभी भुला नहीं सकते।इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल राजेश वर्मा ने कहा कि भगत सिंह का नाम सुनते ही नौजवानों का खून खोल उड़ता है।
आज समय की जरूरत है की आज की युवा पीढ़ी भगत सिंह जी के पद चिन्हों पर चलकर समाजिक बुराइयों को उखाड़ने के लिए आगे आएं। इस अवसर पर अजमेर सिंह बादल ने कहा कि भगत सिंह जैसे अनेकों क्रांतिकारी वीरों ने अपनी शहादत ए देकर भारत देश को आजाद करवाया है इस आजादी को बरकरार रखना हर भारतवासी का कर्तव्य है ओर कहा की भारत के लाडले सपूत जिनका साहस,शौर्य और राष्ट्रप्रेम आज भी हम सब के लिए प्रेरणा का विषय है।इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल राजेश वर्मा,अजमेर सिंह बादल,नवीन भल्ला,जतिंदर कुमार,पवन कुमार,राजिंदर कुमार व अन्य मौजूद थे।