चंडीगड़,28 सितंबर (द पंजाब प्लस) पंजाब सरकार ने नवनियुक्त 710 पटवारियों का वित्तीय भत्ता 5000 से बढ़ाकर 18,000 रुपये प्रति माह कर दिया है। ऐसा आश्वासन कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इन पटवारियों को दिया था। पंजाब सरकार के राजस्व एवं पुनर्वास विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। गत 8 सितंबर को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 710 पटवारियों को नियुक्ति पत्र देते समय कुछ घोषणाएं कीं थी, जिनमें से एक घोषणा पटवारियों का मासिक वित्तीय भत्ता 5000 से बढ़ाकर 18000 रुपए प्रति माह करना था। पटवारियों के चल रहे आंदोलन को लेकर सरकार ने ऐसा फैसला लिया था।