चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) पंजाब के नेताओं की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। सुखपाल सिंह खैहरा के बाद अब मनप्रीत बादल के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। कोर्ट पहले ही मनप्रीत बादल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर चुका है। इतना ही नहीं पूर्व वित्त मंत्री के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी हो चुका है।
जानकारी के अनुसार अब मनप्रीत बादल की तलाश में विजिलेंस की टीमों ने पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान, दिल्ली और उत्तराखंड में छापेमारी शुरू कर दी है। विजिलेंस को डर है कि कहीं पूर्व वित्त मंत्री विदेश न भाग जाएं। बता दें कि बठिंडा के मॉडल टाउन इलाके में प्लॉट खरीद मामले को लेकर विजिलेंस ने पूर्व वित मंत्री मनप्रीत बादल सहित 6 के खिलाफ मामला दर्ज किया है।