जालंधर (दीपक पंडित) अगर आपके फोन पर भी कोई इमरजेंसी अलर्ट आ रहा है तो घबराएं नहीं। यह आपातकालीन अलर्ट सरकार की ओर से भेजा जा रहा है.। दरअसल, सरकार एक सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम का परीक्षण कर रही है। दूरसंचार विभाग राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के सहयोग से सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम का व्यापक परीक्षण कर रहा है। शुक्रवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे सभी के मोबाइल पर इमरजेंसी अलर्ट मैसेज टेस्टिंग के मैसेज आने शुरू हो गए। संदेश में कहा गया है कि यह एनडीएमए की आपातकालीन चेतावनी प्रणाली का परीक्षण करने के लिए भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ट्रांसमिशन का उपयोग करके भेजा गया एक नमूना परीक्षण संदेश है। इसलिए आपकी ओर से किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है.