जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर शहर में चोरों-लुटेरों का खौफ लगातार जारी है। अब 2 नए मामले मोटरसाइकिल चोरी के सामने आए हैं। दोनों जगह चोरी एक ही चोर ने की है। पहले दिन में उसने शहर के पॉश एरिया आदर्श नगर से एक बाइक चुराई और रात को उसने दोआबा चौक के पास भगतपुरा से घर के बाहर खड़ी बाइक पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह दोनों घटनाएं वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई हैं। भगतपुरा के रहने वाले प्रदीप कुमार पुत्र लैंबर चंद ने बताया कि उन्होंने अपनी बाइक नंबर PB08-DP-7280 (स्प्लेंडर सिल्वर कलर) घर के बाहर गली में खड़ी की हुई थी। चोर रात को टहलता हुआ आया और पहले बाइक पर आकर बड़े आराम से बैठ गया।
इसके बाद उसने गली में रेकी की। जब देखा कि कोई गली में आ-जा नहीं रहा है तो उसने बाइक को चाबी लगा कर स्टार्ट किया और लेकर भाग गया। जिस चोर ने भगतपुरा में बाइक चुराई उसी ने ही दिन में आदर्श नगर में पहले मोटरसाइकिल चोरी की थी। आदर्श नगर में भी चोरी से पहले सिर पर टोपी लगाए चोर ने प्रॉपर तरीके से पहले रेकी की। कान पर फोन लगाकर अपने आप को फोन पर व्यस्त दिखा कर देखा कि बाइक नंबर PB08 DV 9150 का मालिक आ तो नहीं रहा। इसके बाद वह बाइक पर बैठ गया। फिर धीरे से बाइक में चाबी लगाई। चाबी लगाने के बाद भी बाइक पर कुछ देर बैठा रहा। जब देखा कि अब रास्ता साफ है और कोई आ-जा नहीं रहा है तो झट से बाइक स्टार्ट की और तेज गति से भगा कर ले गया। दोनों मामले पुलिस के पास भी पहुंच गए हैं और पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे चोर की तलाश में जुट गई है। बाइक के मालिक संत नगर निवासी महेश कुमार ने बताया कि वह काम से गए थे और सड़क के किनारे उन्होंने अपनी बाइक खड़ी की हुई थी।