जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर के फेमस कुल्हड़ पिज्जा कपल जिनकी सोशल मीडिया पर पिछले दिनों एक आपत्तिजनक अश्लील वीडियो वायरल हुई थी के खिलाफ एक महिला विनीत कौर लगातार मोर्चा खोले हुए है। कुल्हड़ पिज्जा कपल पर अश्लीलता फैलाने का केस दर्ज करने की मांग को लेकर वह पिछले कल डीसी दफ्तर के बाहर भूख हड़ताल पर बैठी थी। रात को भी विनीत कौर डीसी दफ्तर के गेट पर ही सोई।
महिला ने आरोप लगाया है कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसे देखने से लगता है कि वह बनाई ही वायरल करने की मंशा से गई थी। वीडियो का लोगों खासकर बच्चों पर दुष्प्रभाव पड़ा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि खांबड़ा चर्च के पास्टर अंकुर नरूला और गायक-एक्टर एमी विर्क कपल को सपोर्ट कर रहे हैं। इन्हें भी केस में नामजद किया जाए।
विनीत कौर का आरोप है कि कुल्हड़ पिज्जा कपल की आपत्तिजनक अश्लील वीडियो आने के बाद उसकी मां का बयान आया है कि 70 प्रतिशत महिलाएं ऐसा करती हैं। उन्होंने कहा कि कपल के परिवार वालों ने भी शर्म उतार कर फेंक दी है।
विनीत कौर ने कहा कि वह लड़कियों की इज्जत को बचाने के लिए निकली हैं। महिला ने कहा कि उसकी शादी को भी 15 साल हो गए हैं, लेकिन उसने तो कभी ऐसा काम नहीं किया। कौन ऐसा काम करता है। ऐसे लड़कियों को खत्म न करें।