जालंधर (दीपक पंडित) आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की दिल्ली में शराब घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा की गई गिरफ्तारी के विरोध में जालंधर के एमपी सुशील रिंकू, मंत्री बलकार सिंह ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर नकोदर चौक के पास धरना प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपनी दमनकारी नीतियों से विरोधियों को दबाना चाहती है। उन्होंने कहा कि देशभर में भारतीय जनता पार्टी का ग्राफ गिर रहा है। अपनी हार देखकर बौखलाई भाजपा सरकार एक ही दिन में ED की 50-50 जगह छापेमारी करवा रही है। केंद्र की सरकार विरोधियों को पूरी तरह से कुचलने पर आ गई है।
जालंधर के सांसद सुशील रिंकू ने कहा कहा राजस्थान समेत अन्य राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने एक सर्वे करवाया था। जिसमें कहा गया कि किसी भी राज्य में भाजपा की सरकार नहीं आ रही है। भाजपा अब अगले साल होने जा रहे 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भी डरी और घबराई हुई है। उन्होंने कहा कि जिस तरह की यह हरकतें कर रहे हैं उनकी घबराहट साफ नजर आ रही है।
सांसद रिंकू ने कहा कि संजय सिंह एक साधारण राज्य सभा सदस्य हैं। उनके दिल्ली की सरकार में कोई पद नहीं है। इतना ही नहीं दिल्ली सरकार के फैसलों में उनकी कोई दखल अंदाजी भी नहीं है। न ही वह कोई साइनिंग अथॉरिटी है। उन्होंने कहा कि जब किसी मामले से उनका कोई लेना-देना ही नहीं है तो फिर उनकी गिरफ्तारी किस आधार पर की गई है।
उन्होंने कहा कि संजय सिंह का कसूर सिर्फ इतना है कि वह सरकार के गलत कामों का विरोध करते थे। राज्य सभा में भी केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों का विरोध करते थे। उन्होंने कहा कि वैसे भी जिस शराब घोटाले के मामले में मनीष सिसोदिया जेल में बंद किया हुआ है वह सारे का सारा फर्जी मामला है। उन्होंने कहा कि इतनी छापेमारी के बावजूद भी ED खाली हाथ है।