जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर देर रात एक घर में आग लग गई। इस आगजनी की घटना में एक ही परिवार के 3 बच्चों समेत 5 लोगों की झुलसने से मौत हो गई। हालांकि प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है। मरने वालों में घर का मालिक भी शामिल है।
जबकि उनकी बुजुर्ग पत्नी बलबीर कौर जो घर से बाहर बैठी थी सुरक्षित बच गई है। मरने वालों की पहचान रुचि, दीया, अक्षय, यशपाल घई और मंशा के रूप में हुई है। जबकि यशपाल का बेटा इंद्रपाल गंभीर रूप से जख्मी है। जिसे देर रात DMC लुधियाना रेफर कर दिया गया था।
यह घटना जालंधर के अवतार नगर की गली नंबर 12 में हुई। मृतक यशपाल घई के भाई राज घई ने बताया कि उनके भाई ने अभी 7 महीने पहले ही एक नया डबल डोर रेफ्रिजरेटर (फ्रिज) खरीदा था। देर रात उसके कंप्रेसर में जोरदार धमाका हुआ और उसके बाद घर में आग लग गई।
घर के भीतर बैठे उनके भाई जिनकी उम्र करीब 65 साल के करीब थी, उनका बेटा-बहू और दो बच्चियों को घर से निकलने का मौका नहीं मिला। जबकि उनकी बुजुर्ग भाभी घर से बाहर बैठी थी, वह सुरक्षित हैं।फ्रिज के कंप्रेसर में ब्लास्ट के बाद घर के साथ-साथ गली में भी गैस फैली हुई थी। घर में गैस के कारण इतनी भीषण आग लगी हुई थी कि फायर ब्रिगेड विभाग के कर्मचारी देर रात तक इस पर काबू पाने में लगे रहे। आगजनी की सूचना मिलते ही पहले तुरंत दो गाड़ियां मौके पर पहुंची थी, लेकिन आग काबू में न आने पर फिर और अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर बुलानी पड़ीफायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने ही घर में बुरी तरह से झुलसे लोगों को बाहर निकाला। जिसके बाद उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया। सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने परिवार 3 के सदस्यों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो की हालत गंभीर देख उन्हें एक निजी अस्पताल में रेफर किया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
अवतार नगर में हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेता पहुंच गए। जालंधर वेस्ट के विधायक शीतल अंगुराल के भाई राजन अंगुराल ने कहा कि जिस घर में हादसा हुआ है वह उनकी चचेरी बहन थी। वह हादसे से इतने स्तब्ध हैं कि उनके पास बोलने के लिए कोई शब्द नहीं है। राजन अंगुराल के बाद मौके पर जालंधर के MP सुशील रिंकू पहुंचे।
उन्होंने परिवार में बची सिर्फ एक बुजुर्ग महिला और मृतक यशपाल घई के भाई राज घई से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि परिवार की जो भी मदद हो सकती है वह करेंगे। कांग्रेस के पूर्व विधायक राजिंदर बेरी भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। उन्होंने भी बुजुर्ग महिला और मृतक के भाई से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्ति की।
जालंधर भाजपा के वरिष्ठ नेता और जालंधर के पूर्व मेयर राकेश राठौ, प्रधान सुशील शर्मा, प्रवक्ता हिक्की भी मौके पर पहुंचे और कहा कि जिस घर में यह हादसा हुआ है यह भाजपा के बहुत पुराने नेता हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें फोन पर सूचना मिली थी कि घई साहब के घर पर कोई हादसा हो गया है तो वह तुरंत यहां पहुंचे।
घई परिवार वह परिवार है जिन्होंने जालंधर में भाजपा को खड़ा करने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी।भीड़भाड़ वाले इलाके में यशपाल घई का 15 मरले का मकान है। घर में रात को सभी सदस्य क्रिकेट मैच देख रहे थे। इतने में जोरदार धमाका हुआ। धमाके के साथ ही कुछ पलों में आग लग गई। गैस गंध इतनी तेज थी कि घर के भीतर बैठे परिवार के सदस्य कुछ सोच-समझ पाते बेहोशी की हालत में सभी आग में घिर गए। मोहल्ले वाले धमाके की आवाज सुनकर बाहर निकले तो उन्होंने घर में आग देखी।