नई दिल्ली (द पंजाब प्लस) World cup 2023 में जहां भारत ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली जीत के साथ आगाज किया, वहीं टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा। दरअसल, भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल की तबीयत थोड़ी बिगड़ गई है जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिल के अचानक प्लैटलेट्स काउंट नीचे गिर गए है जिसके चलते उन्हें अस्पतालमें भर्ती कराना पड़ा। बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के आगाज से पहले ही शुभमन गिल को डेंगू हो गया था जिसके चलते वह तेज बुखार से जूझ रहे है। इसके बाद से ही वो टीम इंडिया से दूर है। बीमारी के चलते ही गिल चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पहला मैच नहीं खेल पाए उनकी जगां ईशान किशन को मौका मिला।
Shubman Gill's platelet count dropped a bit so he has been hospitalized at a facility called Cauvery in Chennai as a precautionary measure. With 4 days left for Pakistan game, it would be surprising if he gets fit and regains strength to play that game.#IndianCricketTeam
— Kushan Sarkar (@kushansarkar) October 10, 2023
वहीं अब भारत का अगला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ है जिसमें भी गिल खेल नहीं पाएंगे। और अब अस्पताल में भर्ती होने के बाद 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में भी उनके पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की संभावना कम ही है। पाकिस्तान के खिलाफ खेलने पर भी सस्पेंस की तलवार लटकी है।
डेंगू से जूझ रहे शुभमन गिल के गिरे प्लैटलेट्स के चलते उनकी तबीयत और बिगड़ गई है। जिसके चलते अब वह चेन्नई के अस्पताल में भर्ती है। बता दें कि चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पहला मैच खेला गया जिसमें टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की।
वहीं अब भारतीय क्रिकेट टीम अफगानिस्तान के खिलाफ अपने दूसरे विश्व कप मुकाबले से पहले सोमवार को दिल्ली पहुंची। भारत ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। पहले 10 ओवर में भारत के तीन बार लड़खड़ाने के बाद केएल राहुल और विराट कोहली बचाव में आए। उनकी साझेदारी ने 200 के लक्ष्य का पीछा करते हुए सफलता की नींव रखी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पहले सोमवार को पुष्टि की थी कि गिल चेन्नई में रहेंगे और अफगानिस्तान के खिलाफ मेन इन ब्लू के अगले विश्व कप मुकाबले के लिए टीम के साथ यात्रा नहीं करेंगे। “टीम इंडिया के बल्लेबाज शुबमन गिल 9 अक्टूबर 2023 को टीम के साथ दिल्ली की यात्रा नहीं करेंगे। सलामी बल्लेबाज जो चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसीक्रिकेट विश्व कप 2023 में टीम के पहले मैच में चूक गए थे, वह टीम के अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, “अफगानिस्तान 11 अक्टूबर को दिल्ली में होगा। वह चेन्नई में ही रुकेंगे और मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे।” शुबमन गिल की अनुपस्थिति में, भारत के उसी प्लेइंग इलेवन के साथ बने रहने की संभावना है जिसे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप अभियान के शुरुआती मैच में नामित किया था। बुधवार को अरुण जेटली स्टेडियम में भारत का मुकाबला अफगानिस्तान से होगा.
भारत टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन ,सूर्यकुमार यादव।