जालंधर (दीपक पंडित) सीआईए स्टाफ जालंधर द्वारा शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दोषियों के पास से 2 पिस्तौल .12 बोर और .30 अन्य समेत 7 जिंदा कारतूस बरामद हुए।
सीआईए स्टाफ की एक पुलिस टीम चेकिंग के सिलसिले में मकसूदां चौक जालंधर पर मौजूद थी। जहां पुलिस पार्टी को सूचना मिली कि महिंदरपाल सिंह उर्फ चांद, सिमरनजीत सिंह उर्फ सन्नी, हरमनजीत सिंह जिनके पास अवैध हथियार हैं, अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जालंधर शहर व आसपास के इलाकों में लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे सकते हैं। आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा उन्हें एक देशी पिस्टल .12 बोर सहित 1 जिन्दा राउण्ड एवं एक देशी पिस्टल .30 बोर सहित 6 जिन्दा राउण्ड के साथ गिरफ्तार किया गया।
आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है कि वे ये अवैध हथियार और गोला-बारूद कहां से लाए और किस उद्देश्य से रखे थे और इन हथियारों से उन्होंने कोई अन्य घटना तो नहीं की।