इंटरनेशनल डेस्क (द पंजाब प्लस) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन मध्य पूर्व में अमेरिका के सबसे करीबी सहयोगी के साथ एकजुटता दिखाने के लिए बुधवार को इजरायल की यात्रा करेंगे। वहीं इससे पहले अमेरिका ने लेबनान के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। इजरायल और हमास में जारी जंग के बीच अमेरिका ने औपचारिक रूप से अमेरिकी नागरिकों को लेबनान की यात्रा से बचने की सलाह दी है। इसके पीछे का कारण मध्य पूर्व में लगातार बिगड़ते तनाव का बताया जा रहा है। अमेरिकी विदेश विभाग ने ट्रैवल एडवाइजरी लेवल को बढ़ाकर लेवल 4 कर दिया है, जो ट्रैवल न करने का निर्देष देता है।
वहीं, ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के अनुसार बाइडेन की यह यात्रा हमास को खत्म करने के इजरायल के संकल्प के बीच हो रही है। वह गाजा पट्टी में हताहतों से भरे जमीनी आक्रमण पर अंकुश लगाने का आग्रह भी करेंगे। उनकी यह राजनीतिक और भौतिक दोनों तरह के जोखिमों से भरी यात्रा होगी। व्हाइट हाउस ने सोमवार शाम को यात्रा की घोषणा की जब बाइडेन ने ओवल कार्यालय में अपने शीर्ष खुफिया अधिकारियों और अपने निकटतम सलाहकारों के साथ मुलाकात की और इस बात पर चर्चा की कि क्या इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू द्वारा सप्ताहांत में दिए गए निमंत्रण को स्वीकार करना है अथवा नहीं।
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता, जॉन एफ. किर्बी ने पत्रकारों को एक ब्रीफिंग में कहा कि बाइडेन गाजा में पहुंचायी जाने वाली मानवीय सहायता की महत्वपूर्ण आवश्यकता के साथ-साथ निर्दोष लोगों के बाहर निकाले जाने पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति तेल अवीव और अम्मान, जॉडर्न में जॉडर्न, मिस्र और फिलिस्तीनी प्राधिकरण के नेताओं के साथ बैठकें करेंगे।