चंडीगड़ (द पंजाब प्लस)राज्य में शिक्षा क्रांति की शुरूआत करने वाली भगवंत मान सरकार ने जहां सरकारी स्कूलों की शिक्षा पद्धति में सुधार करने के उद्देश्य से कई कदम उठाए हैं, वहीं अब सरकारी स्कूलों की बुनियादी जरूरतें पूरी करने के लिए भी विधायकों से हलका वाइज स्कूलों की डिटेल एकत्रित करनी शुरू कर दी है।
इस शृंखला में शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने विधायकों को पत्र लिखकर उनके हलके के सरकारी स्कूलों में होने वाले इंफ्रास्ट्रक्चर सुधारों की डिटेल भेजने को कहा है ताकि उसे आगामी बजट में शामिल करके मुकम्मल करवाया जा सके। बैंस की ओर से विधायकों को लिखे गए पत्रों में जहां मान सरकार द्वारा पिछले समय में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी दी गई है वहीं मुख्यमंत्री द्वारा 1500 करोड़ की लागत से शुरू किए गए पंजाब शिक्षा क्रांति प्रोग्राम का भी जिक्र किया गया है। इसके साथ अमृतसर के बाद राज्य में खोले जाने वाले 116 स्कूल ऑफ एमिनैंस की बात भी सांझा की गई है।
विधायकों ने एकत्रित करनी शुरू की जानकारी
हलका सैंट्रल से विधायक अशोक पराशर पप्पी ने कहा कि शिक्षा मंत्री द्वारा उठाया गया यह कदम प्रशंसनीय है। इस पत्र के अनुसार उनके द्वारा अपने हलके में पड़ते सरकारी स्कूलों के प्रमुखों को जरूरतों की पर्याप्त जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए कह दिया गया है। आगामी सप्ताह में यह जानकारी एकत्रित कर शिक्षा मंत्री को भेज दी जाएगी।
पत्र में जिक्र: किस विधायक के हलके के स्कूलों में कितना खर्च हुआ बजट
पत्र में हरेक विधायक के हलके में पड़ते सरकारी स्कूलों में बुनियादी ढांचे के विकास हेतु शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न कामों के लिए जारी की जा चुकी राशि का भी हवाला दिया गया है। अब जारी किए गए पत्र में अगले सैशन के दौरान हलके के किसी भी सरकारी स्कूल में इंफ्रास्ट्रक्चर, जिसमें बैंच, चारदीवारी, बाथरूम आदि की जरूरतें शामिल हैं, के संबंध में लिखती रूप से भेजने के लिए कहा गया है ताकि साल 2024-25 के बजट में इसका प्रावधान रखा जा सके। इस पत्र के बाद विधायक अपने-अपने हलके के सरकारी स्कूलों की रिपोर्ट तैयार करने में जुट गए हैं।
पंजाब केसरी के पास पहुंचे 2 पत्रों में एक विधायक के हलके में पड़ते सरकारी स्कूलों में शिक्षा विभाग की ओर से विभिन्न कार्यों के लिए 15.08 करोड़ और खन्ना के विधायक तरुणप्रीत सिंह सौंध के हलके में पड़ते सरकारी स्कूलों के विभिन्न कार्यों के लिए 9.30 करोड़ रुपए जारी करने की बात कही गई है। विधायक सौंध ने सरकार की ओर से जारी की गई राशि के लिए अपने सोशल मीडिया अकाऊंट पर मुख्यमंत्री भगवंत मान और शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस का शुक्रिया भी अदा किया है।
सरकार के इन कार्यों का किया विशेष जिक्र
12,710 कच्चे अध्यापकों की सेवाएं पक्की करना।
हजारों की संख्या में नए अध्यापकों की भर्ती।
सरकारी स्कूलों के रिजल्ट में सुधार।
पेरैंट्स-टीचर्ज मीटिंगें।
नए दाखिलों में भारी वृद्धि।
प्रिंसीपलों को ट्रेनिग के लिए सिंगापुर भेजना।
हैड मास्टरों की अहमदाबाद में ट्रेनिंग।
विद्यार्थियों को इसरो में स्पेस प्रोग्रामों की लॉन्चिंग दिखाना।
स्कूलों में बिजनैस ब्लास्टर प्रोजैक्ट की शुरूआत।

