माछीवाड़ा साहिब (द पंजाब प्लस) माछीवाड़ा उप-तहसील में आज विधायक जगतार सिंह दलायपुरा के अजानक दौरे के समय हंगामा मच गया। मिली खबर के अनुसार इस दौरान हलका विधायक ने यहां तैनात पटवारी व नंबरदार गुरइकबाल सिंह को 2500 रुपए की रिश्वत लेते हुए काबू कर लिया। विधायक दयालपुरा ने पत्रकारों को बताया कि गांव झाड़ौदी निवासी तेजविंदर सिंह ने कोर्ट से एक प्लॉट पर स्टे ले रखा था, जिसे उन्हें राजस्व विभाग के रिकार्ड में दर्ज करवाना था। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि जब वह इस प्लॉट का स्टे दर्ज करवाने के लिए तहसील में गया तो पटवारी परमिंदर सिंह ने उससे 3000 रुपए की रिश्वत मांगी और सौदा 2500 रुपए में तय हुआ।
इसके बाद शिकायतकर्ता तेजविंदर सिंह ने यह पूरा मामला विधायक दयालपुरा के ध्यान में लाया, जिन्होंने रिश्वत के 2500 रुपए के नोटों की फोटो स्टेट निकलवाकर अपने पास रख ली और शिकायतकर्ता रिश्वत के पैसे देने के लिए सब-तहसील माछीवाड़ा पहुंच गया। जब तेजविंदर सिंह रिश्वत की रकम देने और स्टे दर्ज कराने के लिए पटवारी के कमरे में पहुंचा तो वह वहां मौजूद नहीं था। नंबरदार गुरइकबाल सिंह पटवारी के कमरे में बैठा था, जिसने शिकायतकर्ता तेजविंदर सिंह से फोन पर बात कराई और उसने रिश्वत की रकम नंबरदार को सौंप दी। इसी बीच समराला के विधायक जगतार सिंह मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने नंबरदार गुरइकबाल सिंह को रिश्वत के पैसे लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
इस संबंधी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, जिस पर डीएसपी समराला जसपिंदर सिंह और थाना प्रमुख संतोख सिंह मौके पर पहुंचे और नंबरदार को गिरफ्तार कर लिया गया। डीएसपी समराला ने कहा कि शिकायतकर्ता के बयान दर्ज किए जाएंगे और इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पटवारी के पास जाने वाली रिश्वत की रकम लेने वाले नंबरदार गुरइकबाल सिंह ने कहा कि उसकी कोई गलती नहीं है, उसने पटवारी के कहने पर तेजविंदर सिंह से 2500 रुपए लिए थे। उसने कहा कि इस मामले में पुलिस जो भी पूछताछ करेगी वह उसका सहयोग करेगा क्योंकि इस रिश्वत के पैसे से उसका कोई लेन-देन नहीं है।
हलका विधायक दयालपुरा ने कहा कि ‘आप’ सरकार ने लोगों से वादा किया था कि वे सरकारी दफ्तरों को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे और आज उन्होंने माछीवाड़ा उपतहसील में नंबरदार को पटवारी को पैसे लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया है। सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और लोगों को सहयोग करना चाहिए कि यदि कोई उनसे रिश्वत मांगता है तो तुरंत मामला उनके ध्यान में लाएं। विधायक दयालपुरा ने रिश्वतखोरी का मामला सामने लाने के लिए शिकायतकर्ता तेजविंदर सिंह की सराहना की और लोगों से भी अपील की कि वे आगे आएंगे तभी भ्रष्टाचार खत्म होगा।