फिरोजपुर (द पंजाब प्लस) जिला फिरोजपुर में एसएसपी दीपक हिलौरी के दिशा निर्देशों अनुसार पुलिस द्वारा चोर ,लुटेरों , आतंकीयों और गैंगस्टरों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत सीआईए स्टाफ फिरोजपुर की पुलिस को एसपी इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर रणधीर कुमार के नेतृत्व में एक बड़ी सफलता मिली है और गत रात्रि देर सीआईए स्टाफ फिरोजपुर के इंचार्ज इंस्पेक्टर हरप्रीत सिंह और उनकी पुलिस पार्टी तथा 2 गैंगस्टरों के बीच फायरिंग हुई, जिसमें एक गैंगस्टर पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है जबकि दूसरे गैंगस्टर को भी पुलिस ने पीछा करते हुए काबू कर लिया है ।
जानकारी के अनुसार फ़िरोज़पुर पुलिस और गैंगस्टरों के बीच उस समय मुठभेड़ हुई जब गैंगस्टर सुभाष उर्फ़ भाशी और उसका साथी सेवक एक स्विफ्ट कार में कही से आ रहे थे । सीआईए फिरोजपुर की पुलिस को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी तो पुलिस ने सारे एरिया में नाकाबंदी कर दी । जब पुलिस ने इन दोनों को कार रोकने का इशारा किया तो इन गैंगस्टरो ने पुलिस पार्टी पर मार देने की नीयत से कार चढ़ाने की कोशिश की और पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। पुलिस पार्टी द्वारा भी अपने बचाव के लिए इन गैंगस्टरो पर गोली चलाई गई।
क़रीब 10 मिंट तक पुलिस पार्टी और गैंगस्टरों के बीच फायरिंग चलती रही और जब गैंगस्टर सुभाष और उसके साथी सेवक ने फायरिंग करते हुए वहां से भागने की कोशिश की तो पुलिस पार्टी ने इसका पीछा किया और सुभाष को गोली लगने से वह घायल हो गया और उसके दुसरे साथी सेवक को पुलिस ने पीछा करते हुए काबू कर लिया। पुलिस घायल हुए गैंगस्टर को उपचार के लिए सिवल आप्ताल में लेकर आई है ,जहां उसका इलाज किया जा रहा है।मौके पर पहुंचे एसपी इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर रणधीर कुमार ने बताया की पुलिस पार्टी और गैंगस्टरों में मुठभेड़ हुई है जिसमें एक खतरनाक गैंगस्टर घायल हुआ है और दूसरे को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । उन्होंने बताया कि यह दोनों गैंगस्टर हत्या जैसे कई संगीन आपराधिक मामलों में वांछित थे और उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए गैंगस्टरो के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।