जालंधर (दीपक पंडित) पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल के दिशा-निर्देशों पर एंटी नारकोटिक सेल कमिश्नरेट जालंधर द्वारा शरारती तत्वों पर कार्रवाई करते 2 आरोपियों को भारी मात्रा में हेरोइन सहित काबू करने में सफलता हासिल है। पुलिस ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि गत देर रात्रि लंबा पिंड चौक में पुलिस पार्टी ने संदिग्ध लोगों की चैकिंग के लिए नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान एक्टिवा पर सवार 2 युवक आते हुए दिखाई दिए जो सामने पुलिस को खड़ा देखकर पीछे की तरफ भागने लगे।
इसी बीच जल्दबाजी में उनकी एक्टिवा स्लिप हो गई और वह दोनों नीचे गिर गए। पुलिस ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए दोनों को काबू कर लिया है। इस दौरान इनके कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। इनकी पहचान जसप्रीत सिंह उर्फ साहिल पुत्र हरपाल सिंह निवासी थ्री स्टार कालोनी जालंधर और पकंज पुत्र कमल किशोर निवासी थ्री स्टार कालोनी जालंधर के रूप में हुई है।
थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर इनसे हेरोइन व एक्टिवा (PB-08-FF-8711) जब्त कर ली है। पूछताछ दौरान जानकारी मिली है कि जसप्रीत सिंह उर्फ साहिल लोट्स फाइनंस कंपनी में नौकरी करता और पंकज नेशनल इंश्योरेंस कंपनी में नौकरी करता है। दोनों ही बुरी संगत फंस गए और हेरोइन की सप्लाई करने का काम करने लग गए। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी हेरोइन अमृतसर से लाकर सप्लाई करते हैं। पुलिस दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमांड हासिल करेगी। इसके बाद गहराई से पूछताछ की जाएगी।