जालंधर (दीपक पंडित) पंजाब के जालंधर में कस्बा नकोदर के मोहल्ला जैन स्ट्रीट में एक घर को चोरों ने निशाना बना लिया। घर के अंदर घुसे चोर अलमारियों से करीब 2.10 लाख नकदी, 2 चांदी के कंगन, 1 चांदी का गिलास और दो मोबाइल फोन चोरी कर ले गए। वारदात के मकान मालिक घर को ताला लगा बाहर गए थे। थाना नकोदर सिटी पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
मोहल्ला जैन स्ट्रीट में रहने वाले मदन गोपाल ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि वह सुबह अपने काम पर चला गया और जब दोपहर को घर लौटा तो सामान बिखरा पड़ा था। तुरंत उन्होंने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी थी। पुलिस ने एरिया के कुछ सीसीटीवी अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने बताया कि उसने उक्त पैसे घर के काम के लिए रखे थे। मगर उससे पहले आरोपी घर में घुसकर हाथ साफ कर गए।
थाना सिटी नकोदर के एसएचओ सतपाल सिद्धू ने बताया कि वारदात की जांच के दौरान पुलिस ने कुछ सीसीटीवी अपने कब्जे में लिए हैं। जिसमें साफ पता चल रहा है कि उक्त आरोपियों ने करीब 11.30 बजे वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी। क्योंकि कुछ आरोपियों की पहचान हो गई है।