कपूरथला (द पंजाब प्लस) कपूरथला में रेल कोच फैक्ट्री परिसर के बाहर सड़क किनारे दर्जनों झुग्गियों में आग लग गई। घटना रविवार रात 8 बजे की है। आग ने देखते ही देखते भयानक रूप धारण कर लिया था। इसकी सूचना मिलने के बाद कपूरथला फायर ब्रिगेड, RCF फायर ब्रिगेड और सुलतानपुर लोधी से आई फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
अधिकारियों के अनुसार फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही थाना हुसैनपुर की पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंच गई थी। इस आग से RCF के बाहर लगभग 150 झुग्गियां जली हैं। बता दें कि आग लगने के बाद टीमों का रेस्क्यू घंटों तक चला। लोगों के मुताबिक पिछले साल भी झुग्गियों में भीषण आग लग गई थी।
फायर ब्रिगेड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार रात 8:10 बजे पर आग लगने की सूचना कंट्रोल रूम में दी गई थी। जिसके बाद तुरंत टीमें मौके पर पहुंच गई थी और रेस्क्यू शुरू कर दिया गया था। हुसैनपुर चौकी के इंचार्ज पूर्णचंद ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम तथा पुलिसकर्मी भी जुटे हुए थे। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
फायर ऑफिसर हरप्रीत सिंह ने बताया कि देर रात 11 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर आग पर काबू पाया गया। सुलतानपुर लोधी आरसीएफ तथा कपूरथला फायर ब्रिगेड से आई 4 अग्निशमन गाड़ियों को तीन-तीन बार भरकर उपयोग किया गया आग पर काबू करने में कुल 12 गाड़ियों का प्रयोग हुआ। इस मामले में कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है।