जालंधर (दीपक पंडित) पंजाब सरकार द्वारा आज सुबह कैबिनेट बैठक में वन टाइम सेटलमेंट स्कीम संबंधी जो निर्णय लिया गया है वह देरी से लिया गया स्वागत योग निर्णय है। इस बात की घोषणा खेल उद्योग संघ पंजाब के कन्वीनर विजय धीर एवम सह कन्वीनर प्रवीण आनंद, सह कन्वीनर रमेश आनंद के नेतृत्व में आजोजित बैठक में की गई। वैट असेसमेंट हेतु वन टाइम सेटलमेंट स्कीम की मांग खेल उद्योग संघ पंजाब द्वारा राज्य स्तर पर निरंतर की जा रही थी और इस संबंधी समय-समय पर कारोबारी नेता रविंद्र धीर के नेतृत्व में कारोबारी राज्य स्तर पर मिलकर उच्च अधिकारियों के समक्ष एवं संबंधित मंत्रालय के समक्ष कई बार अपना पक्ष रख चुके थे और पिछले डेढ़ साल से लगातार समय-समय पर मांग पत्र दिए जा रहे थे।
पेंडिंग असेसमेंट हेतु इस स्कीम की घोषणा विगत सरकार द्वारा 2013-14 एवं 2014-15 के लिए की गई थी उसके बाद 2015-16 के केस हुए लगभग 1 वर्ष बीतने को था लेकिन राहत प्रदान नहीं की जा रही थी। राज्य के वित्त मंत्री सरदार हरपाल सिंह चीमा द्वारा आज दी गई सार्वजनिक जानकारी के अनुसार जिन कारोबारी व्यापारी भाइयों को ₹1,00,000 तक अतिरिक्त टैक्स लगाया गया था उनको पूर्ण रूप से राहत प्रदान करने की घोषणा की गई है किंतु इसके साथ-साथ एक लाख से ऊपर वालों को 50% राहत की घोषणा की गई है। ब्याज और पेनाल्टी की राशि छोड़ दी गई है जैसी वित्त मंत्री ने आज घोषणा की है।
कारोबारी नेता रविंद्र धीर ने कहा कि खेल उद्योग संघ पंजाब सरकार के इस निर्णय का स्वागत करता है और इसके साथ-साथ राज्य सरकार से अपील है कि प्रस्तावित स्लैब में 5,00,000 तक अतिरिक्त टैक्स वालों को और 10 लाख रुपए तक अतिरिक्त टैक्स वालों को और राहत प्रदान की जाए। हमारी मांग है कि 5,00,000 तक अतिरिक्त टैक्स वालों को कम से कम बनते टैक्स में 80% तक छूट दी जाए ताकि इस स्कीम का लाभ सभी लघु कारोबारी वर्ग को मिल सके। खेल उद्योग संघ पंजाब को इस संघर्ष में ट्रेडर्स फोरम एवम यूनाइटेड फोरम ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज का भी पूरा सहयोग रहा।
खेल उद्योग संघ पंजाब द्वारा इस स्कीम पर विचार करने हेतु एक हंगामी बैठक कन्वीनर विजय धीर सह कनवीनर प्रवीण आनंद एवं सह कन्वीनर रमेश आनंद के नेतृत्व में हुई जिसमें संघर्ष समिति के सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया जिनमें मुख्य रूप से शामिल होने वालों विपन प्रिंजा, प्रेम उप्पल, शाम सुंदर महाजन, संदीप गांधी, अरविंद खन्ना, बाल किशन, संजय मेंधीरता, राजिंदर चतरथ, गौरव सलगोत्रा, अशोक कत्याल, राहुल कोहली, पुनिश मदान, अमनप्रीत सिंह, गारिश भल्ला, अवनीत मसंद, दिक्षित अरोड़ा, आशीष खन्ना, निखिल सोनी, करनैल सिंह, साहिल बेदी, हरीश आनन्द, विकास ढींगरा, संजीव महाजन, लोकेश देव, साहिल वर्मा, नीतू महाजन, रोहित गुप्ता, राजीव जोशी, सुरजीत सिंह, मनदीप सिंह, सुरिंदर सैनी, दिवांशु चतरथ, राजीव महाजन, वेद भगत, राज कुमार शामिल हुऐ।