जालंधर (द पंजाब प्लस) पंजाब में धल्ले से पराली जलाने के मामले सामने आ रहे हैं। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को फटकार भी लगाई है। लेकिन फिर भी पराली जालने के मामलों में कमी नहीं आ रही है। सरेआम पराली जलाने का मामला फिल्लौर से सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और डीसएपी सिमरनजीत सिंह पुलिस पार्टी व फायर ब्रिगेड सहित मौके पहुंचे। जहां पर सरेआम जल रही पराली को बुझाया।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को पराली जलाने पर रोक लगाने के सख्त निर्देश दिए हैं और फटकार लगाते हुए कहा कि पराली जलाने के मामले में राजनीति न की जाए। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को पराली जलाने मामलों पर रोक लगाने के कहा है और जहां कहीं भी पराली जलाने की घटनाएं होती हैं तो वहां का थानाध्यक्ष जिम्मेदार होगा। इस दौरान पंजाब सरकार ने नियमों का पालन करने का आश्वासन दिया।