गुरदासपुर (द पंजाब प्लस) दिवाली के मद्देनजर अवैध शराब के निर्माण के कारोबार पर रोक लगाने के लिए शराब के लिए बदनाम गांव मोचपुर में छापेमारी करने गई आबकारी विभाग की टीम को 35-40 अज्ञात लोगों ने बंदी बनाया तथा सरकारी नाव भी क्षतिग्रस्त कर दी। आरोपियों ने ड्यूटी पर गए कर्मचारियों को घेर कर बंदी बनाने के अतिरिक्त टीम के साथ दुर्व्यवहार किया और धमकियां दी। इस पर भैणी मियां खां पुलिस ने अज्ञात 35-40 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इस संबंध में सुरिंदर सिंह एक्साइज इंस्पैक्टर गुरदासपुर ने बताया कि एक्साइज इंस्पैक्टर कादियां के साथ छापेमारी के लिए गांव मोचपुर और साथ लगते इलाकों में टीमें भेजी गई थी। दिवाली को ध्यान में रखते हुए मुखबिर की सूचना पर यह छापेमारी की गई लेकिन जब आबकारी टीमें गांव मोचपुर पहुंची तो गांव के करीब 35-40 अज्ञात लोगों ने उन्हें घेर लिया और बंदी बना लिया तथा सरकारी नाव को क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोपियों ने सरकारी कर्मचारियों को ड्यूटी में बाधा पहुंचाई और एक्साइज पार्टी के साथ गाली-गलौज करने सहित धमकियां दीं। इस संबंध में थाना भैणी मियां खां पुलिस स्टेशन में 35-40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।