जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर में शुक्रवार को देर रात आर्टिफिशियल ज्वैलरी का काम करने वाले कारोबारी के घर के ऊपरी फ्लोर पर आग लग गई। घटना में पीड़ित का लाखों रुपए का नुकसान हुआ। घटना के बाद सभी पारिवारिक सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी में मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जहां यह घटना हुई वह एक घना बाजार था। जिसके चलते फायर ब्रिगेड अधिकारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। किसी तरह बाजार के अंदर तक पहुंच कर आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया।
फायर ब्रिगेड अधिकारी जसवंत सिंह के अनुसार आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट नजर आ रहा है। वहीं, क्राइम सीन से कुछ इन्वर्टर की बैटरियां भी बरामद की है। जो की बुरी तरह से जल चुकी थी। जिससे आभास हो रहा है कि उन्हीं में शॉर्ट सर्किट के बाद आग लगी है। जल्द फायर ब्रिगेड इसकी रिपोर्ट बनाकर नगर निगम को भेजेगा।
घटना की सूचना मिलते ही जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा भी मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि शेखा बाजार से सटे उच्च बागवान मोहल्ला के रहने वाले भंडारी घर की छत पर सामान रखते थे। जहां से वह सारा सामान सप्लाई करते थे। देर रात आग लगने से उनका काफी नुकसान हुआ है। विधायक अरोड़ा ने बताया कि घटना के तुरंत बाद आग पर काबू पाने तक पूरे एरिया की लाइट बंद करवा दी गई थी।