जालंधर (दीपक पंडित) स्थानीय अलावलपुर डिजकोट खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 11वीं के छात्र गुरप्रीत (15) की प्रार्थना सभा के बाद क्लास में जाते समय मौत हो गई। वह अचानक गिर गया तो स्कूल प्रबंधक उसे तुरंत निजी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक जांच के दौरान बताया गया छात्र की मौत साइलेंट हार्ट अटैक के कराण हुई है।
गुरप्रीत घर का इकलौता चिराग था। आज ही के दिन पिछले वर्ष गुरप्रीत के पिता जसविंदर पाल की आदमपुर में बस में सवार होते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। तब वे काम पर जा रहे थे। इसके बाद मां गुरमीत कौर घरों में कामकाज कर गुरप्रीत और बेटी को पढ़ाई करा रही थी। गुरप्रीत की छोटी बहन सरकारी कन्या स्कूल अलावलपुर में 10वीं की छात्रा है। गुरप्रीत अलावलपुर के मोहल्ला न्यू मॉडल टाउन का रहने वाला था।
पोस्टमार्टम से ही स्पष्ट हो सकता है मौत का कारण… निजी अस्पताल के डॉ. देवराज का कहना है मरीज दम तोड़ चुका था। अगर उसे थोड़ी भी होश होती तो उसकी सेहत खराब होने की वजह के संकेत मिल जाते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऐसे मामलों में पोस्टमार्टम से ही मौत का कारण साफ हो सकता है। अचानक मौत के कई कारण होते हैं। ये साइलेंट हार्ट अटैक हो सकता है। इसके अलावा जन्म से शरीर में कोई दिक्कत भी वजह बन सकती है।