गुरदासपुर (द पंजाब प्लस) अवैध संबंधों के चलते महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। इस संबंध में पुराना शाला थाना पुलिस ने प्रेमी समेत 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। मृतक की पहचान मंजीत सिंह के रूप में हुई है। थाना प्रभारी करिश्मा देवी ने बताया कि मृतक के भाई गुरविंदरजीत सिंह, प्रेमी प्रभजोत सिंह, प्रेमी के भाई सर्बजोत सिंह, बाप वीर सिंह व चाचा जगीर सिंह और मृतक की पत्नी मनदीप कौर के खिलाफ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि मनदीप कौर के प्रभजोत सिंह के साथ अवैध संबंध थे। प्रभजोत सिंह और मनदीप कौर ने नवा शाला में एक कमरा लिया था। 30 अक्तूबर को उनके परिजन नवा शाला गए और दोनों को समझाया। लेकिन, वे नहीं माने और उसके परिवार को धमकी देकर भगा दिया। जिसके, बाद वह अपने परिवार के साथ कार में सवार होकर पुल तिब्बड़ी आ गए। इसी दौरान शाम 6.30 बजे एक कार आई जिसे आरोपी प्रभजोत सिंह चला रहा था और बाकी आरोपी कार में थे। उन्होंने मंजीत सिंह को घेर लिया और मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोपी प्रभजोत सिंह ने अचानक अपनी गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी और मंजीत सिंह पर कार चढ़ा दी, जिससे मंजीत सिंह घायल हो गया। उसे सिविल अस्पताल गुरदासपुर में दाखिल करवाया गया। जहां से उसे निजी अस्पताल रैफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई।