अमृतसर (द पंजाब प्लस) अमृतसर में कैब ड्राइवर फायरिंग की सूचना मिली है। इस दौरान कैब ड्राइवर गंभीर घायल हो गया जिसे अस्पताल भर्ती करवाया गया है। घटना रंजीत एवेन्यू ब्लॉक-डी की है। मिली खबर के अनुसार आज सुबह अज्ञात हमलावरों ने कैब ड्राइवर नीरज कुमार पर फायरिंग कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को गोलियों के खाली खोल भी बरामद हुए हैं। आज सुबह जब कैब ड्राइवर नीरज किसी काम से सुबह करीब 8 बजे जा रहा था तो रंजीत एवेन्यू ब्लॉक-डी पार्क से पास उस पर अज्ञात हमलावरों ने 3 से 4 फायर कर दिए। जांच दौरान सामने आया है कि घायल नीरज पर डेढ़ साल पहले भी जानलेवा हमला हुआ था और 9 महीने पहले उसका किसी के साथ झगड़ा हो गया था जिस कारण वह जेल भी गया था। पुलिस द्वारा जांच जारी है।