जालंधर (दीपक पंडित) थाना डिवीजन नं. 6, की पुलिस ने छापेमारी कर 6 लोगों को जुआ खेलते हुए हजारों रुपए की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों की पहचान सुनील कुमार उर्फ शीला निवासी भारगो कैंप जालंधर, रवि कुमार निवासी आबादपुरा जालंधर, विजय कुमार निवासी बोहड़ वाली गली आबादपुरा, विकास निवासी अवतार नगर, राजन कुमार उर्फ टोनी निवासी बोहड़ वाली गली आबादपुरा, नीरज पुत्र राजन कुमार उर्फ टोनी निवासी बोहड़ वाली गली आबादपुरा जालंधर, के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आबादपुरा में जुआ खेला जा रहा है, जिसके बाद एएसआई सतपाल ने पुलिस पार्टी सहित छापेमारी कर 25 हजार नकद के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उक्त सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।