नई दिल्ली (द पंजाब प्लस) विशाखापत्तनम में बुधवार को एक ऑटो-रिक्शा और लॉरी की टक्कर में आठ स्कूली बच्चे घायल हो गए। संगम शरत थिएटर चौराहे पर हुई यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सामने आई सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार ऑटो-रिक्शा की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि ऑटो-रिक्शा पलट गया, और उसमें से धुआँ भी निकलने लगता है। कुछ बच्चे सड़क ऑटो रिक्शा से बहार गिर गए। राहगीर घायलों को बचाने के लिए दौड़े और उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां दो की हालत गंभीर बताई गई है।
ट्रक घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूर जाकर रुका। स्थानीय लोगों ने चालक और क्लीनर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करने के बाद, पुलिस ने कहा कि टक्कर ऑटो-रिक्शा चालक की लापरवाही के कारण हुआ है। फ़िलहाल बाकि मामले की जांच की जा रही है।
#WATCH | Andhra Pradesh: Eight school children were injured in an accident when an auto collided with a lorry near Sangam Sarat Theatre in Visakhapatnam
Source: CCTV Footage from a local shop pic.twitter.com/sr9xaadUVo
— ANI (@ANI) November 22, 2023