गोवा (द पंजाब प्लस) शनिवार को संत फ्रांसिस जेवियर उत्सव शुरू होने वाला है, उससे पहले ओल्ड गोवा स्थित ‘बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस’ गिरजाघर के पास दो आतंकी छिप गए। आतंकियों के घुसने से वहां मौजूद लोग डर गए। पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली तो तुरंत सुरक्षाकर्मी एक्शन मोड में आ गए और लोगों को सुरक्षित आतंकियों के चुंगल से बचाया। अरे घबराइए नहीं आतंकी सच में इलाके में नहीं घुसे थे बल्कि यह पुलिस की मार्क ड्रिल थी।
शनिवार से संत फ्रांसिस जेवियर उत्सव शुरू होने वाला है, उससे पहले गोवा पुलिस और राज्य की अन्य एजेंसी ने एक ‘मॉक ड्रिल’ किया। ओल्ड गोवा स्थित ‘बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस’ गिरजाघर के आसपास जब दो आतंकी हथियार लेकर घुसे तो वहां मौजूद लोग पहले तो काफी डर गए। लेकिन तभी कुछ ही पलों में वहां पुलिस पहुंच गई और आतंकियों को काबू कर लिया गया साथ ही बम भी डिफ्यूज किया।
आतंकियों के पकड़े जाने पर लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि बाद में पुलिस ने बताया कि यह एक मार्क ड्रिल थी। पुलिस ने बताया कि ड्रिल के दौरान पर्यटकों और श्रद्धालुओं सहित लगभग 800 लोगों को बिना किसी परेशानी के 7 मिनट में सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। उसने बताया कि यह पूरा ऑप्रेशन 22 मिनट में खत्म हो गया।
पुलिस अधीक्षक (उत्तरी गोवा) निधिन वलसन और गिरजाघर प्राधिकारियों की देखरेख में आयोजित मॉक ड्रिल में ओल्ड गोवा पुलिस, आतंकवाद रोधी दस्ते, बम का पता लगाने और निष्क्रिय करने वाले दस्ते, श्वान दस्ते, अग्निशमन दल, आपातकालीन सेवाओं तथा स्वास्थ्य विभाग ने भाग लिया था। संत फ्रांसिस जेवियर उत्सव 25 नवंबर से चार दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। इस उत्सव में दुनिया भर से हजारों लोग शामिल होने आते हैं। गोवा के संरक्षक संत कहे जाने वाले संत फ्रांसिस जेवियर के अवशेष अब भी गिरजाघर में संरक्षित हैं।