जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर में रेलवे ट्रैक पर बैठे किसानों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा किसानों को मीटिंग का न्यौता दिया गया है, जिसके बाद किसानों द्वारा रेलवे ट्रैक को खाली किया जा रहा है। मुख्यमंत्री की तरफ से दोपहर 12 बजे किसानों के साथ बैठक की जाएगी। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर मीटिंग में कोई हल नहीं निकला तो फिर से रेलवे ट्रैक जाम करेंगे।
बता दें कि अपनी लंबित मांगों व गन्ने के एम.एस.पी. को बढ़ाने की मांग को लेकर किसानों का आज चौथे दिन भी धरना जारी है। आंदोलन को देखते हुए रेल विभाग ने 24 नवम्बर को भी कई गाड़ियां रद्द रखने की सूचना जारी की है जिसमें चंडीगढ़-अमृतसर, अमृतसर-हिसार, लुधियाना-अंबाला कैंट सहित कुल 6 गाड़ियों को रद्द रखा जाएगा। 18 रेलगाड़ियों को शार्ट टर्मीनेट कर बीच रास्ते वापस लौटाया जाएगा और 33 रेलगाड़ियों को रूट बदल कर चलाया जाएगा।
बता दें कि गुरुवार दोपहर को 12 बजे किसान रेल ट्रैक पर बैठ गए थे, जिसके बाद कोई भी ट्रेन वहां से नहीं निकल सकी। कटिहार एक्सप्रैस ट्रेन पीछे से आकर चहेड़ू के पास खड़ी रही और उसमें सवार यात्रियों को बहुत बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ बुजुर्ग यात्री ट्रेन में ही सोए हुए थे।