जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर में विधिपुर फाटक के पास शर्मा अस्पताल में एक लुटेरे ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। लुटेरा स्टाफ को बंधक बना कर नकदी और अन्य सामान लूट लिया। इस बारे अस्पताल के मालिक अजय शर्मा द्वारा पुलिस को शिकायत दी गई है। अजय ने कहा कि वह किसी काम से हिमाचल गए हुए थे। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात स्टाफ ने उन्हें फोन पर बताया कि एक युवक जबरन अस्पताल में घुस आया। आरोपी ने स्टाफ को तेजधार हथियार से डराने-धमकाने के बाद अस्पताल में रखे बैग से 18 से 20 हजार रुपए की नकदी ले गया। सारी वारदात अस्पताल के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई थी। पीड़ित द्वारा मामले की शिकायत जालंधर के थाना मकसूदा की पुलिस को दी गई है। थाना मकसूदा के पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। एएसआई जतिंदर शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर लुटेरे की पहचान कर उसकी तलाश की जा रही है। जल्द आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।