जालंधर (दीपक पंडित) शहीद बाबा दीप सिंह नगर में रहते ‘आप’ नेता के 20 वर्षीय भतीजे की चिट्टा का गलत जगह पर टीका लगाने से मौत हो गई। आसपास के लोगों ने घर से जब बदबू आती देखी तो बाहर लगा ताला तोड़कर अंदर देखा गया जहां पर युवक की गली-सड़ी हालत में लाख पड़ी हुई थी। हालांकि परिजनों ने युवक के शव का बिना पोस्टमार्टम अंतिम संस्कार करवा दिया है। शव 3 से 4 दिन पुराना लग रहा था।
मृतक की पहचान मनू लुभाना पुत्र निर्मल सिंह लुबाना निवासी शहीद बाबा दीप सिंह नगर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मनु की मां अलग किराए पर रहती है। कुछ समय से वह अपने परिवार से अलग ही रह रही है जबकि इसी दुख के चलते मनु के पिता निर्मल सिंह की 6 माह पहले मौत हो गई थी। तब से मनु भी परेशान रहने लगा और अकेला ही घर पर रहता था।
बताया जा रहा है कि संगत गलत होने पर मनु चिट्टे का सेवन करने लगा। कई बार पुलिस भी उसे वार्निंग देकर छोड़ चुकी हैं। कुछ दिनों से आसपास के लोगों ने मनु को देखा भी नहीं था। जब स्थानीय लोगों ने बदबू आती देखी तो कुछ करीबी रिश्तेदारों को बुलाकर घर का ताला तोड़ कर अंदर देखा तो मनु का शव पड़ा था। शव के आसपास कोल्ड ड्रिंक व जूस की खाली बोतलें पड़ी थी। मनु ने जिस हाथ के उलटे हिस्से नस पर टीका लगाना चाहा था वह नस की साइड पर लग गया था जहां से उसका हाथ भी फूल चुका था। उधर थाना-8 के प्रभारी प्रदीप सिंह ने कहा कि परिजनों ने किसी भी प्रकार से कोई कार्रवाई करवाने से मना कर दिया था। उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी प्रकार की कोई लिखती शिकायत नहीं दी है।