जालंधर (दीपक पंडित) वार्ड नंबर 6 के अंतर्गत आते लम्मा पिंड चौक के पास नगर निगम की ओर से एक वर्कशॉप बनाने की प्लानिंग की जा रही है। इसके संबंध में सोमवार को वार्ड के पूर्व पार्षद निर्मल सिंह निम्मा जॉइंट कमिश्नर (जोनल) विक्रांत वर्मा को मिले और उन्हें लम्मा पिंड में प्लेग्राउन न बनाने के लिए मांग पत्र दिया।निवर्तमान पार्षद निर्मल सिंह निम्मा ने बताया कि पुरानी निगम हाउस मीटिंग में लम्मा पिंड कि उस जगह पर एक प्लेग्राउंड बनाने के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधीन मता पास किया गया था। लेकिन नगर निगम हाउस का टर्नओवर खत्म होने के बाद भी उस पर अभी तक कोई काम नहीं किया गया। इसके साथ ही निम्मा ने बताया कि जिस जगह प्रोजेक्ट पास किया गया है, वहां के एरिया लम्मा पिंड, किशनपुरा, संतोषपुर में गरीब परिवारों से जुड़े बच्चे रहते हैं। वहां के बच्चों को खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए वहां प्लेग्राउंड का होना जरूरी है, ताकि वह गलत कामों में न फंसे। बीते दिन उन्हें समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला कि जिस जगह प्लेग्राउंड बनाने के लिए प्रोजेक्ट पास किया गया है ।वहां पर अब वर्कशॉप बनाने की प्लानिंग चल रही है। जोकि गलत है। पठानकोट बाईपास चौक के पास एक जगह है। जहां पर वर्कशॉप बनाई जा सकती है, इसलिए वह लम्मा पिंड चौक पर प्लेग्राउंड बनाने के काम को जल्दी से शुरू करें।