जालंधर,7 दिसंबर (रमेश गाबा) सीआईए स्टाफ पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक्सयूवी गाड़ी में हेरोइन सप्लाई करने जा रहे बीए के छात्र को गिरफ्तार कर करोड़ों रुपये की हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की है।डीसीपी हरविंदर सिंह विरक ने बताया कि इंस्पेक्टर के नेतृत्व में सीआइए स्टाफ के प्रभारी सुरिंदर कुमार ने पुलिस पार्टी सहित लुहार नंगल फोलड़ीवाल चौक पर नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान गेट से गुजरते समय शक के आधार पर एक्सयूवी 300 गाड़ी नंबर पीबी 08 ईपी 7868 को जांच के लिए बुलाया गया। गाड़ी में सवार युवक से उसका नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम पंकज निवासी टावर एन्क्लेव फेस एक वडाला चौक हाल निवासी आर्यन नगर सुभाना रोड जालंधर बताया। जब पुलिस पार्टी उससे पूछताछ कर रही थी तो उसकी घबराहट देखकर पुलिस पार्टी को शक हुआ कि उसके पास कोई नशीला पदार्थ है. जिस पर पुलिस पार्टी ने तुरंत एसीपी डिटेक्टिव परमजीत सिंह को सूचित किया जो तुरंत मौके पर पहुंचे। एसीपी परमजीत सिंह की मौजूदगी में जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें से एक बैग बरामद हुआ. जिसमें पुलिस को एक काले लिफाफे में दो किलो हेरोइन मिली। बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है. जिस पर पंकज को गिरफ्तार कर लिया गया। डीसीपी हरविंदर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ के लिए अदालत से पुलिस रिमांड लिया गया है।
प्रारंभिक पूछताछ में यही बात सामने आई है कि क्या पंकज के पिता दीपक और मां जसविंदर कौर हेरोइन बेचने का कारोबार करते थे। उसके पिता की मौत के बाद उसकी मां जसविंदर कौर और भाई साहिल ने नशीली दवाओं की तस्करी शुरू कर दी। उनकी मां और भाई फिलहाल मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में जेल में हैं। वह सीमावर्ती इलाके से अपने परिचितों से हेरोइन लाता है और जालंधर के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई करता है। उन्होंने कहा कि पुलिस रिमांड के दौरान उससे पूछताछ कर उसके नेटवर्क को तोड़ने का प्रयास किया जाएगा।