अमृतसर (द पंजाब प्लस) पंजाब की पर्यटन, सांस्कृतिक मामले, निवेश प्रोत्साहन मंत्री अनमोल गगन मान ने पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित किए जा रहे 17वें पंजाब इंटरनैशनल ट्रैंड एक्सपो (PITEX) का शुभारंभ किया और अलग-अलग पैवेलियनों के स्टालों का दौरा कर वहां के प्रोडक्ट को करीब से देखा। मंत्री मान ने कहा कि पंजाब में ईको-टूरिज्म, एडवैंचर, वाटर स्पोर्ट्स और पर्यटन को समूचे रूप में विकसित करना सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पंजाब में फोकल प्वाइंटों के सुधार हेतु 1150 करोड़ रुपए खर्च करके उनका नवीनीकरण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की औद्योगिक नीति के परिणाम स्वरूप पिछले करीब डेढ़ साल में 60 हजार करोड़ का पूंजी निवेश हो चुका है। पी.एच.डी. चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के डिप्टी महासचिव नवीन सेठ ने कहा कि पंजाब की आर्थिकता में योगदान देने वाले उद्योगों व कारोबारियों को बेहतर मंच प्रदान करना ही पीएचडी चैंबर का प्रयास रहा है। पंजाब ब्यूरो ऑफ इनवैस्टमैंट प्रमोशन के सीईओ डीपीएस खरबंदा ने कहा कि पंजाब में आप सरकार के गठन के बाद न केवल कई नामी कंपनियों ने निवेश किया है बल्किपंजाब में रोजगार के अवसर भी बढे हैं।
इस अवसर पर विशेष रूप से पधारे अभिनेता जिम्मी शेरिगल ने कहा कि इस तरह के आयोजन ही पंजाब को सही मायने में रंगला पंजाब बनाते हैं। इस अवसर पर पीएचडीसीसीआई पंजाब चैप्टर के चेयर आर.एस. सचदेवा ने कहा कि पाईटैक्स का यह 17वां संस्करण है, जिसे पंजाब सरकार के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर डी.सी. घनश्याम थोरी, पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर, पीएचडीसीसीआई पंजाब चैप्टर के को-चेयर संजीव सेठी, करण गल्होत्रा, चैंबर की क्षेत्रीय निदेशक भारती सूद, स्थानीय संयोजक जयदीप सिंह, चैंबर के महिला विंग शी फोरम में अमृतसर की संयोजक टीना अग्रवाल, सह-संयोजक मीना सिंह व सरगुण सचदेव आदि उपस्थित थे।