जालंधर (दीपक पंडित) थाना मकसूदां की पुलिस ने इलाके में लूटपाट की वारदातों को रोकने के लिए जहां इलाके के कई सी.सी.टी.वी. कैमरों को खंगाला।पिछले दिनों हुई लूट की वारदातों को ट्रेस करने के लिए एस.एच.ओ. मकसूदां सिकन्दर सिंह विर्क ने टीमें गठित की थीं जो इलाके के सी.सी.टी.वी. कैमरों को खंगाल रही थी। एस.एच.ओ. सिकन्दर सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने कई सी.सी.टी.वी. कैमरे खंगाले तथा वारदात को अंजाम देने वाले 2 मोटरसाइकिल सवारों की फुटेज निकाली तथा उन्होंने आसपास के सरपंचों तथा अन्य कई गण्यमान्य लोगों को भेजी ताकि दोनों मोटरसाइकिल सवारों की पहचान हो सके।
उन्होंने बताया कि यह दोनों मोटरसाइकिल सवार लुटेरे प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाते हुए उनसे लूटपाट करते हैं तथा मौके से फरार हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने एक सी.सी.टी.वी. कैमरों में से एक फुटेज निकाली है जो सोशल साइटों पर भी डाली गई हैं। थाना मकसूदां के एस.एच.ओ. सिकन्दर सिंह ने खुद पुलिसकर्मियों के साथ बुलंदपुर, नूरपुर तथा कबूलपुर में नाकाबंदी की तथा आने जाने वाले वाहन चालकों की गहनता से जांच की।