जालंधर (दीपक पंडित) पंजाब के अलग-अलग जिलों में लोक अदालत लग रही है। इसी बीच खबर सामने आई है कि जालंधर में भी आज लोक अदालत लगाई गई। इस दौरान कुल 20 बैंच लगाए गए। इसमें से 17 बैंच जालंधर, 2 बैंच नकोदर, 1 एक बैंच फिल्लौर में लगाया गया। यहां भारी संख्या में लोग अपने केस लेकर पहुंचे। जानकारी के अनुसार 23 हजार के करीब केस लोक अदालत में किए गए। जिसमें 20 हजार के करीब केसों का मौके पर निपटारा किया गया। इस दौरान सबसे ज्यादा फ्रॉड केस सामने आए। इसमें बैंक के साथ लोगों की सेटलमेंट करवाई गई और कई केस मौके पर खत्म करवाए गए। यहां ट्रैफिक चालान सहित अन्य भी कई मामले आए। वहीं अमित गर्ग द्वारा हर बैंच पर विजिट की गई।