जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर डीसी ऑफिस में चल रही कर्मचारियों की हड़ताल में सोमवार को आदमपुर से अकाली दल से पूर्व विधायक पवन टीनू अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। यहां उन्होंने डीसी विशेष सारंगल को मांग पत्र दिया और कर्मचारियों की मांग जल्द से जल्द पूरा करने की मांग रखी। पवन टीनू ने कहा कि डीसी ऑफिस से जिला निवासियों के कई प्रमुख काम होते हैं। किसी को डीसी ऑफिस में अपने विदेश में बैठे बच्चों के लिए काम है या किसी को अपने नए घर की रजिस्ट्री को लेकर काम है। लेकिन यहां स्टाफ ही नहीं है। कर्मचारियों द्वारा की जा रही सारी मांगें जायज है। कोई भी मांग ऐसी नहीं है, जिसमें सरकार को आपत्ति होनी चाहिए।
टीनू ने मांग की है कि सरकार जल्द कर्मचारियों की मांगें पूरी कर हड़ताल खत्म करवाए, जिससे जिले के लोगों के जरूरी काम हो सकें। वहीं, डीसी सारंगल ने शिअद नेताओं को जल्द से जल्द मसला हल करने का आश्वासन भी दिया। बता दें कि ये हड़ताल पुरानी पेंशन, डीए, छठा वेतन आयोग लागू करने, परिवीक्षा अवधि के दौरान पूर्ण वेतन, विभिन्न विभागों में कच्चे कर्मचारियों की नियुक्ति, 200 रुपए विकास कर की कटौती बंद करने को लेकर चल रही है। पंजाब सरकार के खिलाफ यह प्रदर्शन डीसी ऑफिस कर्मचारी यूनियन द्वारा किया जा रहा है।