प्रेस वार्ता कर ढिल्लों ब्रदर्ज के कजन मानवजीत सिंह उप्पल ने कहा कि ढिल्लों ब्रदर्स आत्महत्या केस की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है और कल इसकी तारीख है। अगर कल सुप्रीम कोर्ट आरोपियों बेल दे देती है तो उनको इस बात की कोई समस्या नहीं है। अगर आरोपियों की बेल होती तो उसके बाद आरोपी अपना ट्रायल फेस करेंगे। उन्होंने कहा कि कई बार उन्हें फोन कॉल्स आती है और उन्हें लगता है कि उन्हें आजमाया जा रहा है कि वह रुपए लेकर समझौता कर ले लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं होगा।
मानवजीत सिंह उप्पल ने कहा कि अभी तक आरोपियों ने जितनी भी एप्लीकेशन लगाई है वह सभी डिस मिस हुई है। हालांकि 161 के बयान के चलते दो आरोपियों की बेल हुई है, जो उनको भी नहीं मिलनी थी। उन्होंने कहा की माननीय सुप्रीम कोर्ट अदालत के माननीय जज साहब से वह अपील करेंगे जो कमी पेशी इस केस में रह गई है उसे एक बार देखा जाए। मानवजीत सिंह उप्पल ने कहा कि आरोपियों पर 295 ए के तहत भी मामला दर्ज किया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने सिख धर्म से जुड़े मानव सिंह ढिल्लों की दस्तार को उतार कर बेअदबी भी की थी।