होशियारपुर (द पंजाब प्लस) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज होशियारपुर तहसील का कॉम्पलेक्स में औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से बातचीत की और आम लोगों की समस्याएं भी सुनीं। इस मौके पर मुख्यातिथि भगवंत मान ने कहा कि कल मैं 2 स्कूलों में गया था और आज होशियारपुर तहसील में आया हूं। मैं लोगों के लिए आया हूं और हमेशा लोगों के बीच रहूंगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के तौर पर मैं यह प्रक्रिया लगातार जारी रखूंगा।
इसके साथ ही सी.एम. मान ने कहा कि 26 जनवरी तक हर जिले में एक्सरे मशीन, डायलिसिस मशीन, एम्बुलेंस उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर पंजाब सरकार व सामाज एक साथ होकर चले तो काफी समस्याएं आसान हो जाती हैं। जितनी भी स्कीमों का पैसा केद्र सरकार ने रोका वह मिलना चाहिए क्योंकि पंजाब पूरे देश को पाल रहा है। एसवाईएल मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा कि वह 28 तारीख को मीटिंग में जाएंगे। इस दौरान वह पंजाब का पक्ष रखेंगे।
मुख्यमंत्री भगवन ने इस दौरान गैंगस्टरों व स्नैचरों को खुली चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस से मीटिंग के बाद पुलिस एक्शन मोड में है। आए दिन गैंगस्टरों के एनकाऊंटर हो रहे हैं। अगर कोई गैंगस्टर व स्नैचर एक चौक में वारदात को अंजाम देता है तो उसकी कोई गारंटी न है कि वह अगले चौक तक सही सलामत पहुंच पाएगा या नहीं। उनके द्वारा की गई वारदातों की क्या सजा होगी इसकी भी कोई गारंटी नहीं है। अगर गैंगस्टर पुलिस पर फायरिंग करेंगे तो पुलिस की भी जवाबी फायरिंग करनी बनती है। वारदात करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।