जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने विभाग में फेरबदल किया है। शनिवार को दो थानों के एसएचओ और 4 चौकी इंचार्जों के तबादले किए हैं। कुछ दिनों से पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह सेखों को थाना भार्गव कैंप की कमान दी गई है।
वहीं, थाना-4 में बतौर नए एसएचओ हरदेव सिंह को लगाया गया है। हरदेव सिंह इससे पहले थाना भार्गव कैंप के इंचार्ज थे। इसी तरह चौकी लैदर कॉम्प्लेक्स, बस स्टैंड, दकोहा और जंडियाला चौकी के इंचार्ज भी बदल दिए गए हैं।


