लुधियाना (द पंजाब प्लस) नशा विरोधी अभियान के तहत एसटीएफ लुधियाना रेंज ने नशे के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस पार्टी ड्रग तस्करों की तलाश के सिलसिले में एसीपी वेस्ट, बीआरएस नगर, लुधियाना के कार्यालय के पास मौजूद थी, तभी पुलिस पार्टी को सूचना मिली कि तीनों आरोपी लंबे समय से हेरोइन बेचने के अवैध कारोबार में शामिल हैं। जिन्होंने हेरोइन सप्लाई के लिए एक कार रखी है। असीस उर्फ आसू, सुखविंदर सिंह उर्फ लाडी और वंदना ने आज कार में सवार होकर अपने ग्राहकों को हेरोइन सप्लाई करने जा रहे थे, जहां पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
ये सप्लाई देने के लिए निर्मल नगर इलाके में आए थे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें कार समेत रोका और तलाशी ली तो उनके पास से करीब डेढ़ किलो हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी असीस उर्फ आसू ने बताया कि वह फिरोजपुर में सुनार की दुकान पर काम करता है। उसने कहा कि उसके खिलाफ पहले भी नशा तस्करी का मामला दर्ज है। जिसमें करीब 3 साल पहले जमानत मिलने के बाद सेंट्रल जेल फिरोजपुर से बाहर आया था। आरोपी सुखविंदर सिंह उर्फ लाडी ने बताया कि वह अपनी टैक्सी कार चलाता है और आरोपी वंदना ने बताया कि वह मिलिट्री हॉस्पिटल फिरोजपुर कैंट में ट्रेड मिडवाइफ (नर्स) के पद पर निजी तौर पर कार्यरत है। पुलिस इसकी गहनता से जांच कर रही है।