होशियारपुर (द पंजाब प्लस) पंजाब के होशियारपुर में केंद्रीय जेल में 2 हवालातियों ने सुसाइड कर लिया। दोनों हवालातियों ने अलसुबह 3 बजे बाथरूम में फंदा लगाया। इसकी सूचना पर थाना सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस सुसाइड करने के कारणों का पता लगा ही है। मृतकों की पहचान टीटू निवासी बदायूं (UP) हाल बस्सी पिंड माना और ओंकार चंद उर्फ कला निवासी वार्ड नंबर 16 (होशियारपुर) के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक टीटू पर थाना सदर में मुकदमा रेप का केस दर्ज था। इस मामले में गिरफ्तार कर उसे केंद्रीय जेल भेजा गया था। वहीं ओंकार पर एनडीपी एक्ट के तहत थाना मेटयाना में पर्चा दर्ज था।