बावा लाल दयाल मंदिर में दर्शन के लिए रखें जाएंगे पूजित अक्षत कलश
जालंधर (दीपक पंडित) श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से पूजित अक्षत घर घर वितरण (1 से 15 जनवरी) किए जाने है। अयोध्या में भगवान श्रीराम की भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां तेज हो गई हैं। श्रीराम जन्मभूमि के सुग्रीव किला परिसर में हल्दी से रंगे 100 क्विंटल अक्षत को रामलला को समर्पित किया गया। पूजित अक्षत कलश को देश के चुनिंदा 101 कार्यकर्ताओं ने मंत्रोच्चार के बीच ग्रहण किया और इसे लेकर अपने-अपने प्रांत के लिए रवाना हुए। पूजित अक्षत कलश बावा लाल दयाल मंदिर जालंधर में दर्शन के लिए रखें जाएंगे। इस अवसर पर रामपाल शर्मा, राजन अरोड़ा, राघव बहल, धीरज हुरिया, किशोर कुमार , हरि बाली ,अभिनंदन कुंद्रा ,अमरदीप कुंद्रा ,संजीव गुप्ता ,कर्ण देव शर्मा आदि मौजूद थे।