जालंधर (दीपक पंडित) थाना आदमपुर के अधीन आते गांव डरोली खुर्द में एक परिवार के 5 सदस्यों ने कर्ज में डूबे होने व उसे न चुका पाने पर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने के बाद संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच की। लाश के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। मौतों के कारण गांव डरोली खुर्द में मातम छा गया।
थाना आदमपुर के एस.एच.ओ. मनजीत सिंह ने बताया कि गांव डरोली खुर्द निवासी मनमोहन सिंह पुत्र आत्म सिंह (55) ने पत्नी सरबजीत कौर, 2 बेटियों ज्योति (32) व गोपी (31) तथा ज्योति की बेटी अमन (3) की गला घोंटकर हत्या कर दी और बाद में खुद भी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। एस.एच.ओ. ने बताया कि मनमोहन सिंह ने 2003 में बिजनैस करने के लिए लोन लिया था तथा बाद में मुर्गी फार्म का काम फेल हो गया और उसका बिजनैस फ्लॉप हो गया।
मनमोहन ने बाद में फिल्में बनाने के लिए दोबारा लोन लिया और वह बिजनैस भी फ्लॉप हो गया। इस कर्ज की जानकारी पारिवारिक सदस्यों को हो गई तथा घर में क्लेश रहना शुरू हो गया जिस कारण मनमोहन सिंह ने यह खौफनाक कदम उठाया और परिवार के 4 सदस्यों की गला घोंटकर हत्या कर दी। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद सब-डिवीजन आदमपुर के डी.एस.पी. पहुंचे। उन्होंने कहा कि मृतकों के गलों पर गले घोंटने के निशान बने हुए हैं।
उन्होंने बताया कि मृतक मनमोहन सिंह के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है और वह सुसाइड नोट की जांच कर रहे हैं। सुसाइड नोट को फोरैंसिक जांच के लिए भेजा गया है तथा मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है। पुलिस ने लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। उन्होंने कहा कि कर्जदारों तथा मृतकों के सहयोगियों से पूछताछ की जाएगी और यदि कोई दोषी हुआ तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।