जालंधर (दीपक पंडित) नए साल के पहले दिन ही ट्रक चालकों द्वारा नकोदर-मोगा हाईवे दोहा साइड पर धरना लगाकर बंद कर दिया गया है। आपको बता दें कि हैप्पी संधू प्रधान ऑल पंजाब ट्रक यूनियन, जसवीर सिंह उप्पल के नेतृत्व में ट्रक चालकों द्वारा केंद्र सरकार के विरुद्ध रोष किया जा रहा है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने सड़क हादसों में जा रही कीमती जानों को गंभीरता से लेते हुए तथा इस पर नकेल डालने के उद्देश्य को लेकर हाल ही में ‘हिट एंड रन’ मामले के तहत बेहद सख्त कानून बनाया है। इसके अनुसार दुर्घटना होने पर संबंधित वाहन चालक द्वारा पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती किया जाएगा और यदि इस दुर्घटना में किसी की मृत्यु हो जाती है, तो इस नए कानून के तहत जिम्मेदार चालक को 10 साल की सजा और 5 लाख रुपए के भारी भरकम जुर्माने की व्यवस्था की गई है। ट्रक ऑप्रेटरों ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि कोरोना हो या युद्ध की स्थिति में यह चालक समुदाय देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहा है। जिसे अब उक्त कानून के दायरे में लाया जा रहा है और सड़कों पर चलने की बजाय घर बैठने को मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी दुर्घटना होने पर हर चालक भागता नहीं है। यदि ऐसी स्थिति कहीं भी या कभी भी घटित होती है तो इसके लिए उत्पन्न परिस्थितियां जिम्मेदार होती हैं, जिन्हें कानून निर्माताओं को भलीभांति समझना चाहिए।