जालंधर (दीपक पंडित) पेट्रोल टैंकर चालकों की ओर से हड़ताल किए जाने के बाद अब नगर निगम के ड्राइवर व टिप्पर चालकों की ओर से भी काम काज ठप्प कर दिया गया है l जिसके चलते शहर के कई हिस्सों में कूड़े की लिफ्टिंग ठप हो गई है व महानगर में कई जगह कचरे के ढेर देखे गए हैं l नगर निगम के ड्राइवर व टिप्पर चालकों की और से एक साल से पेमंट न होने के चलते काम ठप्प कर दिया है l चालक हर्ष ने बताया कि लगभग 23 के करीब ड्राइवर टैंकर चलाते हैं l लगभग एक साल से उन्हें पेमेंट नहीं मिली, बार बार गुहार लगा रहे हैं l लेकिन कोई सुनवाई न होने के चलते उन्हें काम काज ठप्प करना पड़ा है l जब तक उन्हें पेमेंट नहीं होंगी तब तक काम ठप रहेगाl

