जालंधर (दीपक पंडित) आज अयोध्या से आए पूजित अक्षत घर-घर में अक्षत भगवान राम मंदिर का चित्र और अयोध्या से आऐ निमंत्रण पत्र घर घर मे दिया गया।इस मोके योगेश मल्होत्रा ने कहा की सभी क्षेत्र वासियों से निवेदन किया की 22 जनवरी को प्रधानमंत्री अयोध्या से मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे उसको अपने घरों में, अपने नजदीकी मंदिरों में देखें और रात को आतिशबाजी करके महा दीपावली मनाएं। घर-घर में निमंत्रण देने के कार्यक्रम में योगेश मल्होत्रा, अशोक चड्डा, चेतन छिब्बर, बब्बू बजाज, नीटु महाजन, टेकचंद खन्ना, धीरज हुरिया, राघव बहल, प्रभाकर , भगत मनोहर लाल, तरंविद्र सोई, रमेश महाजन, रामपाल शर्मा और अन्य सभी शामिल थे।

