चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू की कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव से चंडीगढ़ में चल रही बैठक खत्म हो गई है। मुलाकात के बाद सिद्धू ने कहा कि पार्टी में अनुशासन बिल्कुल जरूरी, एक के लिए नहीं बल्कि सबके लिए। इस दौरान सिद्धू ने काग्रेस में अपने विरोधियों पर निशाना साधते कहा कि यह एक लड़ाई मेरी निजी नहीं बल्कि विचारधारा की है। वहीं रैली को लेकर सिद्धू ने कहा कि रैलियां पहले से ही तय थी आपकी बैठक इस दौरान होगी ये मेरे ध्यान में नहीं था। मुझे पता होता तो रैली नही रखता। यहां तक कि बैठक के बारे पिछले प्रभारी हरीश चौधरी ने उनसे कभी बात भी नहीं की।
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) January 11, 2024
बैठक से पहले सिद्धू ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर शायराना अंदाजा में विरोधियों पर तंज कसते कहा, ‘कौड़ी-कौड़ी में बिके हुए लोग, समझौता कर घुटनों पर टिके हुए लोग, बरगद की बात करते हैं, गमलों में उगे हुए लोग।’ बता दें कि इससे पहले राजा वड़िंग ने सिद्धू के खिलाफ बोलते हुए कहा था कि कद भले ही छोटा हो सकता है लेकिन मेरा दिल बड़ा है। मुझे किसी से असुरक्षा की भावना नहीं है। इसके बाद नवजोत सिद्धू की ओर से उक्त बयान सामने आया है।