पटियाला (द पंजाब प्लस) पटियाला के स्नूरी अड्डा स्थित मार्कर कॉलोनी के एक घर में बड़ा हादसा हो गया है, जहां बिहार से प्रवासी परिवार बेहतर कमाई और परिवार के बेहतर भविष्य के लिए पंजाब आया था। घर में उनका बेटा और बेटी मौजूद थे और वे ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाकर आग सेंक रहे थे, जहां उनके साथ बड़ा हादसा हो गया।आपको बता दें कि अंगीठी के धुएं से बच्चों समेत माता-पिता की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक नवाब की पहचान कुमार, उनकी पत्नी और बेटी जिनकी उम्र 4 साल है और उनका बेटा भी है जिसका नाम अरमान कुमार है और उनकी उम्र 2 साल है, फिलहाल कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को अपने साथ लेकर परिवार के साथ पटियाला चली गई। मृतक का परिवार बिहार का रहने वाला है और पटियाला में जय दुर्गा कंपनी में काम करता था।