चंडीगढ़ (द पंजाब प्लस) चंडीगढ़ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने एक गप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर भारी मात्रा में अफीम पकड़ने में सफलता दर्ज की है। NCB की टीम को सूचना मिली थी कि पंजाब में ड्रग्स का धंधा करने वाला लुधियाना का एक व्यक्ति अफीम की बड़ी खेप लेकर आ रहा है।
इसके बाद NCB की टीम ने शंभू बार्डर के पास नाकाबंदी कर दी। लुधियाना का व्यक्ति किआ सेलटोस गाड़ी लेकर जैसे ही पहुंचा को NCB की टीम ने उसे घेर लिया। जब कार की तलाशी ली तो उसमें से 38 किलोग्राम अफीम की बड़ी खेप बरामद हुई। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि यह खेप झारखंड से आई थी और लुधियाना का स्मगलर डिलीवरी लेकर आ रहा था।
शंभू बार्डर पर अफीम से लदी गाड़ी पकड़े जाने के बाद NCB के अधिकारी पकड़े गए आरोपी को अपने साथ लेकर लुधियाना में पहुंचे। लुधियाना में नशे के सौदागर के घर पर पर भी दबिश दी गई। घर की भी NCB से अधिकारियों ने तलाशी ली।
इसी बीच टीम के साथ आए NCB के जोनल निदेशक अनजीतस सिंह (IRS) बताया कि अफीम की एक बड़ी खेप पकड़ी गई है। उन्होने कहा कि वह इससे ज्यादा कुछ नहीं बता सकते । आरोपी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी जांच चल रही है। वह कुछ नहीं कह सकते।