लुधियाना (द पंजाब प्लस) पंजाब के लुधियाना में कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के गनमैन की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई है। CISF का ये जवान रोज गार्डन के नजदीक बिट्टू की सरकारी कोठी में तैनात था। है। देर रात पिस्टल से निकली गोली गले से घुस कर सिर से आर-पार हो गई। बिट्टू उस समय घर पर नहीं थे। थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मरने वाले जवान की पहचान संदीप कुमार (32) निवासी मुजफ्फरनगर, उतर प्रदेश के रूप में हुई है। गोली की आवाज से पूरा इलाका दहल गया। वहां तैनात उसके साथी उसके कमरे के पास पहुंचे तो संदीप खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ा हुआ था। जवानों ने तुरंत अपने सीनियर अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया।